किडनी खराब होने से पहले देता है यह १० संकेत, पता नहीं चला तो नुकसान हो स...

किडनी खराब होने से पहले देता है यह १० संकेत, पता नहीं चला तो नुकसान हो सकता है | Kidney Disease


आपको बता दें कि इन दिनों किडनी की बीमारियां काफी बढ़ गई हैं। एक रिसर्च के अनुसार किडनी की बीमारियां और किडनी फेल्योर पूरे विश्व और भारत में खतरनाक स्टेज पर पहुंच चुका है आलम तो ये है कि भारत में हर 10 में से करीब 1 इंसान क्रोनिक किडनी की बीमारी से पीड़ित है। इसके अलावा हर साल करीब 1,50,000 लोग किडनी फेल्योर का शिकार हो जाते हैं। इसलिए अगर आप स्वस्थ रहना चाहते हैं तो किडनी के स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें औऱ खानपान में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें।

Comments