पैसा आते ही ख़त्म हो जाता है, लगातार नुकसान हो रहा है तो जानिए इसका कारण ...





महीने की पहली तारीख को सैलेरी आती है तो खुशी तो बहुत होती है लेकिन जैसे-जैसे सैलेरी खर्च हो जाती है तो दुख बहुत होता है। अक्‍सर लोगों की शिकायत होती है कि सैलरी आते ही ख़त्म हो जाती है। खर्चा भी लगातार बढ़ रहा है। न चाहते हुए किसी को पैसा देना पड़ रहा है। ज्‍योतिष में इसे आपके कमजोर ग्रहों की निशानी माना गया है जो व्‍यक्ति को आर्थिक परेशानियां देते हैं।
ज्योतिष के अनुसार कुछ ग्रहों के कारण ऐसा होता है। खासतौर से सूर्य, मंगल, शुक्र और गुरु के अशुभ प्रभाव से पैसा आते ही खत्म हो जाता है। सूर्य के कारण सरकारी चालान, भुगतान, या जुर्माने के तौर पर आपका पैसा चला जाता है। वहीं मंगल के प्रभाव से उधार पैसा चुकाना पड़ता है। नहीं चाहते हुए भी बार-बार पैसा उधार लेना पड़ता है। इस ग्रह के कारण प्रापर्टी या किसी तरह के विवाद में आपका पैसा लगतार फंसता चला जाता है। वहीं गुरु ग्रह के अशुभ प्रभाव से आपके द्वारा बचाई हुई जमा पूंजी लगातार खत्म होती रहती है। बचत नहीं हो पाती। इस ग्रह के अशुभ प्रभाव से अधर्म या बूरे कामों में आपका खर्चा हाेता है। शुक्र के अशुभ प्रभाव से खुद पर खर्चा ज्यादा होता है। ये ग्रह फालतू खर्चा ज्यादा करवाता है। शुक्र के कारण खाने-पाीने, मनोरंजन, घूमना, कपड़े खरीदना आदी में पैसा खर्चा होता है। शुक्र ग्रह के अशुभ प्रभाव से दिखावे में लगातार पैसा खर्चा होता है। इसलिए ऐसी स्थितियों से छुटकारा पाने के लिए ज्योतिष शास्‍त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं।

Comments