31 जनवरी से पहले पड़ रहें हैं ये 7 शुभ दिन, इन 7 दिनों में ऐसे करें स्ना...





हिन्दी पंचांग के अनुसार मंगलवार 2, जनवरी से 31 जनवरी तक माघ माह रहेगा। माघ माह ग्यारहवां चंद्र मास और दसवां सौर मास कहलाता है। इस माह का अंत मघा नक्षत्र वाली पूर्णिमा को होता है, इस कारण इसे माघ माह कहा जाता है। महाभारत के अनुशासन पर्व में बताया गया है कि माघ माह में पवित्र नदियों में स्नान, दान, उपवास आदि करने वाले व्यक्ति के पापों का असर खत्म होता है और दुर्भाग्य से मुक्ति मिलती है।
माघ माह की सात विशेष तिथियां ऐसी बताई गई हैं जो अक्षय पुण्य प्रदान करने वाली हैं। यहां जानिए ये तिथियां कौन-कौन सी हैं और इन दिनों में घर पर कैसे स्नान करने से किस्मत चमक सकती है…

Comments